
Haridwar stampede 2025: हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और चिकित्सा टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। Mansa Devi temple accident
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक हो जाने के कारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं की आपसी धक्का-मुक्की से कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान कई श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मंदिर परिसर में मोर्चा संभाला, वहीं चिकित्सा टीमों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर मौजूद आपातकालीन कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पुष्टि की कि इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिए निर्देश | Mansa Devi temple accident
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा: “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
विशेष:
मनसा देवी मंदिर में रविवार को अत्यधिक भीड़ के चलते भगदड़
6 श्रद्धालुओं की मृत्यु, कई गंभीर रूप से घायल
पुलिस, एसडीआरएफ और मेडिकल टीमें मौके पर मौजूद
मुख्यमंत्री ने स्थिति की निगरानी की और श्रद्धांजलि दी