नया दिन नई सोच के साथ शुरू करें, Saint Dr. MSG के ये रूहानी वचन

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हार्ट-टू-हार्ट एमएसजी पार्ट-14 में फरमाया कि बच्चों किसी भी बात पर एकदम से डिसीजन ना लिया करो। टैंशन ना लिया करो। बल्कि ये सोचा करो कि हमने पॉजीटिव रहना है और उसके लिए सबसे बड़ी ताकत, फिर से वहीं पर आ जाएंगे, राम का नाम है, प्रभु का नाम है। उसके बिना आपके अंदर आत्मबल नहीं बढ़ेगा और आत्मबल के बिना खुशियां नहीं मिलती। इसलिए हमेशा ध्यान दीजिये, कभी भी चिन्ता ना करो बल्कि जो कार्य है, उसको लग्न से करो, यानि आज में जियो, कल में जो ज्यादा जीने की सोचता है, यानि एक तो गुजर गया, उसको अपने ऊपर हावी ना होने दो। टैंशन आ गई या कोई परेशानी आ गई, आपको लगता है कि ये गलत हो गया तो वो उसको अपने ऊपर हावी ना होने दें। नया दिन नई सोच के साथ शुरू करें। फ्यूचर के प्लान बनाना अच्छी बात है, लेकिन इतने मत बनाओ कि उसमें उलझकर रह जाओ। पूरा एक नहीं हुआ और बना लिए बहुत सारे। तो आज में जियो, आज ये सोचो कि आज मैंने बहुत अच्छे कर्म करने हैं, आज मैंने मेहनत करनी है, कल को भूल जाओ, भूलने की कोशिश करो, पर फिर वहीं पर बात आ जाती है, ये सब करने के लिए अगर एकदम से भूलना चाहते हैं तो ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब का नाम लेना होगा। चलते, बैठके, लेटके, काम धंधा करते आप सुमिरन करते रहिये, जरूर खुशी आएगी और जो सुख चाहते हैं आप, आत्मिक शांति और बाहरी तौर पर सुखी रहना चाहते हैं, इससे आपको जरूर नसीब होगा, इससे आपको जरूर मिल जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।