उत्तरकाशी आपदा से निपटने को पुलिस बल की विशेष तैनाती, 20 करोड़ जारी

Uttarkashi Disaster News

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए 20 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने और संरचनात्मक पुनर्वास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दी गई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती की गई है। आपदा प्रबंधन में समन्वय एवं नेतृत्व के लिए भारतीय पुलिस सेवा के कई उच्चाधिकारी उत्तरकाशी भेजे गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से | Uttarkashi Disaster News

अरुण मोहन जोशी – पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ

राजीव स्वरूप – पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र

प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह पंवार और श्वेता चौबे – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।

इनके साथ एक डिप्टी कमांडेंट और 11 उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी (डिप्टी एसपी) भी रवाना किए गए हैं, जो राहत कार्यों का समुचित समन्वयन सुनिश्चित करेंगे। आपदा राहत को मजबूती देने के लिए आईआरबी द्वितीय बटालियन की एक कंपनी को श्वेता चौबे के नेतृत्व में देहरादून से भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, 40वीं वाहिनी पीएसी के 140 विशेष राहत जवानों को भी प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। उत्तराखंड के अन्य जिलों – देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी से कुल 160 पुलिसकर्मियों, जिनमें निरीक्षक से लेकर आरक्षी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं, को आवश्यक राहत उपकरणों के साथ मौके पर भेजा गया है।

सरकार और पुलिस प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है कि प्रभावित नागरिकों तक तुरंत सहायता पहुंचाई जाए, जनहानि को न्यूनतम किया जाए और राहत कार्य तीव्रता, समन्वय और सटीकता के साथ पूरे किए जाएं। सभी संबंधित पुलिस बलों को 24 घंटे सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। Uttarkashi Disaster News