State Highway News: जल्द बनाया जाए स्टेट हाइवे!

State Highway News

Fatehabad-Budhlada State Highway: रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। सर्व समाज सभा रतिया की मासिक बैठक गुरप्रीत सिंह नैन एवं उपप्रधान नरेंद्र ग्रोवर की सयुंक्त अध्यक्षता में बाबा नामदेव धर्मशाला के प्रांगन में संपन्न हुई। प्रैस सचिव हैप्पी सिंह सेठी ने बताया कि बैठक में शहर के फतेहाबाद-बुढ़लाडा रोड (Fatehabad-Budhlada State Highway) के चल रहे काम को लेकर संबंधित विभाग से सर्व समाज सभा अपील करती है कि इसे समय पर पूर्ण किया जाए, क्योंकि सर्दी का मौसम होने कि वजह से अब धुंध का भी समय है। धुंध में रोड के किनारों का पता नहीं चलता है, जिसस दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सर्व समाज ने निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की है। State Highway News

Haryana News: फ़तेहाबाद के गाँव गोरखपुर की बेटी ने किया दुनिया में नाम ऊंचा!