भिवानी में राज्यस्तरीय पशु मेल 25 से 27 फरवरी तक

Cattle Fair sachkahoon

कृषि मंत्री ने गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने वीरवार को लोहारू के विभिन्न गांव का दौरा कर गांव के चौपाल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि भिवानी में 25 से 27 फरवरी को पशु मेले (Cattle Fair) का आयोजन किया जाएगा। कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने हलके के बड़वा, ढाणी मिठी, ढाणी रामजस, ढाणी किसनलाल, नलोई, किकराल, देवसर, गुरेर, ढाणी सीलावाली, लिलस गांव में दौरा किया।

इस दौरान कृषि एवं पशुपालन कृषि मंत्री जे.पी. दलाल (Cattle Fair) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोहारू हल्के में पांच साल की योजनाएं है, उनको लेकर गांव के चौकों में लोगों के बीच उनकी समस्या जानने के लिए जा रहे हैं, उनका निवारण भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया हमारा किसान संतुष्ट है, उसको ज्यादा पानी मिल रहा है और फसलों के ज्यादा भाव मिल रहे हैं इसके साथ साथ फसलें खराब होने पर उनको अच्छा मुआवजा मिल रहा है और हमारी सरकार में नौकरियां सक्षम और गरीब आदमी को मेरिट पर मिल रही है।

कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि थाने तहसील में जो भ्रष्टाचार था, वह कम हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भिवानी में इतना बड़ा राज्य स्तरीय पशु मेला (Cattle Fair) लगने जा रहा है। पशु मेले में आसपास के इलाके के गाय, भैंस, घोड़ा, ऊंट, बकरी, भेड़ पालक प्रोग्रेसिव किसान हजारों की संख्या में भिवानी में 25 से 27 फरवरी को मेले में भाग लेंगे। इस दौरान उत्कृष्ट किसानों को करोड़ों रुपए के इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को उद्घाटन महामहिम राज्यपाल करेंगे और मेले में केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला भी शिरकत करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here