हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा राज्य स्तरीय ...

    राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर 9 जून से 13 जून तक हथनीकुण्ड बैराज पर- डीसी पार्थ गुप्ता

    Pratap Nagar News
    Pratap Nagar News: राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर 9 जून से 13 जून तक हथनीकुण्ड बैराज पर- डीसी पार्थ गुप्ता

    प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिले में 9 जून से 13 जून 2025 तक हथनीकुण्ड बैराज पर राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर 09 जून को प्रात: 10 बजे शुरू होगा और 13 जून को दोपहर 12 बजे इस शिविर का समापन होगा। उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में जान-माल की रक्षा के उद्देश्य से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

    जब कभी बाढ़ जैसी स्थिति अथवा प्राकृतिक आपदा आती है तो प्रशिक्षण में सिखाया गया कौशल हमारी मदद करता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर कौशल सीखने का महत्वपूर्ण जरिया होता है। यह राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मानसून से पूर्व राज्य में किसी भी प्रकार की बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए उक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, इसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें:– Road Accident: अनियंत्रित कार पलटी, चालक की मौत