20 के बाद जेलों से मोबाइल मिला तो सुप्रिडेंट पर होगी कार्रवाई: रणजीत सिंह
बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के जेलों में कैदियों से मोबाइल मिलने की घटनाओं को रोक लगाई जाएगी।
नेशनल हैंडीकैप्ड वेल्फेयर कॉउंसिल हरियाणा के प्रेसिडेंट केसी वधावन का निधन
हरियाणा के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक और नेशनल हैंडीकैप्ड वेल्फेयर कॉउंसिल हरियाणा के प्रेसिडेंट केसी वधावन का आज शनिवार को निधन हो गया।
हरियाणा पुलिस में 15% होंगी महिला कर्मी
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 34 महिला पुलिस थाने खोले गए हैं।
पूर्व में भी मुख्यमंत्रियों के पास रही है सीआईडी : खट्टर
सीएम ने साफ कहा कि सीआईडी पूर्व में भी मुख्यमंत्रियों के पास ही रही है
और इस बार आई तकनीकी अड़चन को भी दूर कर लिया जाएगा। सीएम पंचकुला में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
अनिल विज ही सीआईडी के मुखिया
हरियाणा के राज्यपाल द्वारा जारी किए गए पोर्टफोलियो अलॉटमेंट के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज ही सीआईडी विभाग के भी मुखिया हैं। सीआईडी के उच्च अधिकारियों को अनिल विज को बतौर विभागी मंत्री रिपोर्ट देनी पड़ेगी।
स्टार्ट-अप प्रतियोगिता में टॉप 5 टीमों को मिलेंगे 5-5 लाख
इनमें अव्वल आने वाले स्टार्ट-अप में से अब 22 कॉलेजों द्वारा स्टेट लेवल की स्टार्ट-अप प्रतियोगिता के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनको उच्चतर शिक्षा निदेशालय में 23 व 24 जनवरी को 10 से 15 मिनट की अपनी-अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
पत्नी से बीमा करवाने के लिए दबाव डालने के आरोप में एसएचओ लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच भी कराई जाएगी।
इस बीच एसएओ ने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है
और कहा कि वह जांच के दौरान जांच अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।
56 किलो चूरापोस्त के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार यह बसों में ही यात्रा करती थीं और किसी बच्चे को साथ रखती थीं
क्योंकि आम तौर पर बस यात्रियों खासकर बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं पर कोई जल्दी शक नहीं करता।
धूप से लौटी सुखना झील की रौनक
ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह शहर काफी महत्वपूर्ण है। वैसे तो यहां घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं, जिनमें रॉक गार्डन से लेकर पिंजौर गार्डन, रोज गार्डन और इंटरनैशनल डॉल्स म्यूजिÞयम शामिल है, लेकिन चंडीगढ़ की शान है सुखना लेक।
20 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू होंगे पीएम
जिसका विभिन्न टीवी चैनलों के अलावा पीएमओ
व एमएचआरडी के फेसबुक व यूट्यूब चैनल समेत आॅल इंडिया रेडियो पर सीधा प्रसारण होगा।


























