टीम ने जांच के दौरान कार से पकड़े 1.92 लाख

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: स्टेटिक स्क्वायड टीम ने यूपी-हरियाणा सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 1.92 लाख रुपये की राशि पकड़ी है। टीम ने बरामद राशि को कोषागार में जमा करा दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी शामली के द्वारा चेकिंग हेतु स्टेटिक स्क्वायड टीम(एसएसटी) का गठन किया गया है। विगत रविवार को टीम मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार के नेतृत्व में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना ब्रिज पर वाहन चेकिंग कर रही थी। Kairana News

इस दौरान वहां से गुजर रही एक स्विफ्ट गाड़ी संख्या-एचआर60 एफ-3929 की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कार में रखे बैग से 1.92 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। बरामद रुपयों के सम्बंध में चालक अनिल कुमार निवासी ग्राम नामुण्डा थाना सिम्भालका जनपद पानीपत हरियाणा कोई दस्तावेज नही दिखा सका, जिसके चलते बरामद रुपयों के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचना दी गई। बरामद नकदी कोषागार में जमा करा दी गई। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दबंगों ने सार्वजनिक रास्ता रोका, वीडियों वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here