समस्तीपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Stationery Distributed: बिहार के समस्तीपुर ब्लाक की साध संगत ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह जनवरी की खुशी में नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और पावन अवतार महीने की खुशियां मनाई। Bihar
इस अवसर पर साध संगत की ओर से 150 जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेंसिल, इरेजर इत्यादि स्टेशनरी वितरित की गई। ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत से आह्वान किया कि वे पूज्य गुरुजी के वचनों का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें। Bihar
यह भी पढ़ें:– Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में साध संगत ने गाया गुरुयश, जरूरतमंदों को दिये कंबल