शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

Stock-markets
शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

मुंबई, (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरूआती कारोबार में बड़ी गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। सेंसेक्स 259.82 अंक की गिरावट में 84,742.87 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 621.26 अंक (0.73 प्रतिशत) नीचे 84,481 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 93.45 अंक गिरकर 25,867.10 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 192.15 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की लुढ़ककर 25,768.40 अंक पर था। सभी सेक्टरों में बिकवाली हावी रही। सबसे ज्यादा दबाव धातु, आईटी, आॅटो और रसायन समूहों पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक ने सबसे ज्यादा बनाया है। एयरटेल का शेयर फिलहाल बढ़त में है।