Stock Market Crash: मुंबई (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी तथा बीएसई का सेंसेक्स 501.51 अंक यानी 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 81,757.73 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी 0.57 प्रतिशत यानी 143.05 अंक की गिरावट के साथ अंत में 25 हजार से नीचे 24,96840 अंक पर टिका।
बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच निफ्टी-50 करीब एक महीने बाद 25,000 से नीचे गया है। एनएसई में आईटी, धातु और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। चुनिंदा लिवाली से कुछ बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में सुधार दिखा।
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच शेयर बाजार में ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली देखी गयी। सेंसेक्स में 30 में से 23 शेयर घाटे में बंद हुए । एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5.24 प्रतिशत गिरावट आयी। ज्यादा गिरावट वाली अन्य शेयरों में बीईएल, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी। एनएसई में ज्यादा शेयरों वाले अधिकतर सूचकांक भी दबाव में रहे। निफ्टी-100 में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप-100 में 0.70 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.82 प्रतिशत की गिरावट आयी। वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख एशियाई और यूरोपीय बाजारों में लिवाली का जोर रहा।