शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

Mumbai
Mumbai शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

मुंबई, (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कारोबारी दिवस की रिकॉर्ड-तोड़ तेजी के बाद शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.83 अंक की बढ़त में 84,667.23 अंक पर खुला और खुलते ही लाल निशान में चला गया। इसके बाद बाजार में कभी-कभी तेजी, कभी गिरावट रही। खबर लिखे जाते समय यह 47.95 अंक (0.06 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 84,508.45 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 43.70 अंक ऊपर 25,935.10 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 24.55 अंक यानी 0.09 फीसदी नीचे 26,087.35 अंक पर था। एफएमसीजी, फार्मा, स्वास्थ्य और निजी बैंकों के समूहों में गिरावट रही। वहीं, धातु, रियलिटी, आॅटो और वित्त समूहों में तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलिवर, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंफोसिस में ज्यादा गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिद्रा के शेयर फिलहाल गिरावट में थे।