Share Market: मुहूर्त कारोबार में बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

Share Market
Share Market: मुहूर्त कारोबार में बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Share Market: दिवाली के मौके पर मंगलवार को मुहूर्त कारोबार में शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.30 अंक चढ़कर 84,484.67 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 58.05 अंक की बढ़त के साथ 25,901.20 अंक पर खुला। आईटी, धातु, ऑटो, एफएमसीजी और बैंकिंग समेत सभी समूहों में तेजी रही। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। सेंसेक्स में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर ज्यादा बढ़त में थे। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर फिलहाल गिरावट में थे।  Share Market

यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: हरियाणा के इन जिलों में बढ़ने वाले हैं जमीन के दाम, रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण होगा शुरू!