मुंबई (एजेंसी)। Stock Market Update: अमेरिका में महंगाई घटने से फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीद बढ़ने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, धातु और सर्विसेज समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 318.74 अंक की छलांग लगाकर 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,042.82 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.60 अंक की बढ़ोतरी के साथ 23,311.80 अंक पर पहुंच गया। साथ ही बीएसई का मिडकैप 0.92 प्रतिशत उछलकर 43,743.69 अंक और स्मॉलकैप 1.43 प्रतिशत की उड़ान भरकर 52,308.67 अंक हो गया। Stock Market
इस दौरान बीएसई में कुल 4067 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2778 में लिवाली जबकि 1188 में बिकवाली हुई वहीं 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 2083 कंपनियां बढ़त जबकि 699 गिरावट के साथ बंद हुई वहीं 74 के भाव में टिकाव रहा। बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक, फोकस्ड आईटी, एफएमसीजी और आईटी की 0.62 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 16 कंपनियों का रुझान सकारात्मक रहा।
इससे कमोडिटीज 1.51, सीडी 0.36, ऊर्जा 1.01, वित्तीय सेवाएं 1.35, हेल्थकेयर 0.17, इंडस्ट्रियल्स 1.73, दूरसंचार 1.61, यूटिलिटीज 1.27, आॅटो 0.74, बैंकिंग 1.12, कैपिटल गुड्स 1.56, धातु 1.63, तेल एवं गैस 0.91, पावर 1.48, रियल्टी 0.51 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.93 प्रतिशत उछल गए। विदेशी बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.80, जर्मनी का डैक्स 0.09, जापान का निक्केई 0.33, हांगकांग का हैंगसैंग 1.23 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत मजबूत रहा। Stock Market
यह भी पढ़ें:– Navy: नौसेना के लिए 2960 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी जायेंगी मिसाइल प्रणाली















