चोरी हुई पाजेब व नकदी बरामद, महिला गिरफ्तार

Kairana News
पुलिस ने चोरी हुई चांदी की एक जोड़ी पाजेब व पांच हजार रुपये की नकदी के साथ महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला को चोरी (Theft) की एक जोड़ी पाजेब व पांच हजार रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का पुलिस ने चालान कर दिया है। Kairana News

रविवार को एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी की एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु व पांच हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम रिजवाना निवासी मोहल्ला सुभाष नगर थाना नईमंडी जनपद मुजफ्फरनगर बताया। Kairana News

विगत 21 जून 2023 को सरातुल पत्नि मेहंदा निवासी ग्राम पावटीकलां ने कोतवाली कैराना पर एक अभियोग पंजीकृत कराया था, जिसमें अपनी पुत्रवधु मोहसीना की जानकार रिजवाना निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगरनगर के द्वारा घर की अलमारी में रखी नौ हजार रुपये की नकदी, सोने के कुण्डल, सोने की तबीजी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी का एक हार व एक जोड़ी चांदी के जस्तबन्द चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गिरफ्तार महिला का चालान कर दिया है। Kairana News

बाकी सामान बरामद नही कर सकी पुलिस

पुलिस ने चोरी हुई चांदी की एक जोड़ी पाजेब व पांच हजार रुपये की नकदी के साथ में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि कोतवाली पर दर्ज मुकदमें में नौ हजार रुपये की नकदी, सोने के कुण्डल, सोने की तबीजी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी का एक हार व एक जोड़ी चांदी के जस्तबन्द चोरी होने की बात कही गई है। पुलिस ने आरोपी महिला से मात्र एक जोड़ी चांदी की पाजेब व पांच हजार रुपये की नकदी बरामद होना बताया है, जबकि शेष आभूषणों व नकदी का पुलिस सुराग नही लगा पाई है। हालांकि इस बारे में पुलिस कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाई। वही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि महिला ने केवल बरामद सामान को ही चोरी करना स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें:– Monsoon : हरियाणा में भी मानसून की दस्तक, भिवानी में किसानों के लिए बरसा ‘सोना’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here