मतदान केंद्र के बाहर पथराव का मामला

Amroha
पुलिस की तरफ से 17 को नामजद समेत 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस की तरफ से 17 को नामजद समेत 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कपिल कुमार
Amroha जनपद के गजरौला के मोहल्ला जलाल नगर में मतदान केंद्र के बाहर पथराव किए जाने वाली घटना में पुलिस की तरफ से 17 को नामजद समेत 37 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना चार मई की थी। वोट डालने को लेकर हुई बहस में विवाद हुआ था। पथराव में पोलिंग पार्टी के वाहन समेत कई वाहनों के शीशे टूट गए थे।

बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय चार मई को नगर निकाय के चुनाव को लेकर मतदान चल रहा था। सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। दोपहर करीब 11 बजे वोट डालने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई थी। जिससे वहां भगदड़ मच गई थी। एक पक्ष के लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर खाली प्लाट से पथराव करना शुरू कर दिया था।

जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी। पोलिंग पार्टी के वाहन समेत कई वाहनों के शीशे टूट गए थे।भीड़ को खदेड़ने के लिए इंस्पेक्टर व एसएसआई को अपनी पिस्टल निकालनी पड़ी थी। मौके से पकड़े गए सात लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान भी किया गया था।प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि इस मामले में वीडियो रिकार्डिंग की फुटेज की मदद लेते हुए एसएसआई शोकेंद्र सिंह की तरफ से मोहल्ला नई बस्ती निवासी फिरासत, रईसुद्दीन, इसरत, आदिल, टोनी उर्फ फरमान, आसिफ, बब्ले, सद्दाम, दिलशाद, चुन्ना, हरेंद्र व कटाई गांव निवासी कलवा उर्फ हनीफ, पतेई एवन गांव निवासी अमित, ढकिया भूड़ गांव निवासी पवन, पुनीत व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here