कैराना में चुनावी रंजिश में दूसरे दिन भी जमकर चले पत्थर

Kairana-News

कैराना। मोहल्ला छड़ियान में चुनावी रंजिश को लेकर सभासद प्रत्याशियों (Kairana News) के समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। दोनों पक्षों के बीच एक दिन पूर्व भी मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक ही पक्ष के दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है।

नगर निकाय चुनाव हेतु कस्बे के मोहल्ला छड़ियान के वार्ड दस के मतदाताओं के लिए चौक बाजार में स्थित छिपियों वाले स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया था। विगत गुरुवार को मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने को लेकर शहजाद व हारून पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के लोगो के बीच मोहल्ले में पहुंचने के बाद भी जमकर लाठी-डंडे चले थे, जिसमें शहजाद व उसका भतीजा कैफ घायल हो गए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को मोहल्ला छड़ियान में दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर कहासुनी के पश्चात मारपीट हो गई। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने दो लोगो को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। सात लोगो को हिरासत में लिया गया है। तहरीर प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here