घर में की तोड़फोड़, जलाए बिस्तर, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़। घर के आगे खड़े बाइक सवारों को शोर-शराबा करने से रोकना एक परिवार को महंगा पड़ गया। इससे नाराज यह लोग अपने कुछ साथियों के साथ ढाणी में घुसे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घर में तोड़फोड़ की व बिस्तर जला दिए। अड़ोस-पड़ोस के लोगों के आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार गुड्डी देवी (50) पत्नी मंगतूराम भाट निवासी वार्ड 11, चक 22 एचएमएच, पुरुषोत्तम बास फतेहगढ़ पीएस टाउन ने अपने पति मंगतूराम (60) पुत्र भादरराम भाट के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि सात मई की रात्रि करीब 9.10 बजे वह व उसका परिवार अपने घर पर था। तभी ईंट भट्ठा पर काम करने वाले बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उनके घर के आगे खड़े होकर शोर-शराबा करने लगे व गालियां निकालने लगे। तब उसका लड़का सुरेश कुमार इन लोगों के पास गया और उनसे शोर-शराबा करने का कारण पूछा तो इन्होंने उसके लड़के सुरेश कुमार के साथ झगड़ा किया व मारपीट की।
जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए | Hanumangarh News
गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इसके करीब आधे घंटे बाद उक्त तीनों अपने साथ करीब 20-25 अन्य लोगों को लेकर आए और उसकी ढाणी में घुस गए। घर में रखी चारपाई, दीवार व गेट तोड़ दिए व बिस्तर जला दिए। घर पर बकरियां रखी हुई थी उनकी भी कमर तोड़ दी। उससे उसके लड़के सुरेश व पति के साथ काफी मारपीट की। इससे उनके काफी चोट आई। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस में ढाणी में रहने वाले आए और उन्हें इन लोगों के चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़वाया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल मुरारीलाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Rajasthan Weather: बारिश के बाद और बिगड़ी शहर की दशा, चलना-फिरना हुआ दूभर