बाइक सवार युवक से टकराया आवारा पशु

Abohar News
घायल बाईक सवार युवक को आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव राजपुरा (Rajpura) के निकट सड़क पर अचानक पशु आने से बाईक सवार युवक उस समय गंभीर रुप से घायल हो गया, जब वह बाईक पर अपने ससुराल जा रहा था। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन निर्मल सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी बहाववाला ने बताया कि वह बाईक पर सवार होकर अपने ससुराल गांव गद्दरखेड़ा जा रहा था कि जब वह गांव राजपुरा के निकट पहुंचा तो सड़क पर अचानक पशु आने से उसका बाईक पशु में टकरा गया और वह उसमें टकराने के कारण सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर पर गहरी चोटें आई है।

यह भी पढ़ें:– Brain Sharpness: जो भी पढ़ोेगे हमेशा याद रहेगा बस याद रखना ये नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here