Sirsa Gas Pipeline Leakage Case: साक्ष्य जुटाकर रिपोर्ट की तैयार
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कंगनपुर रोड स्थित भारत नगर में लीकेज हुई गुजरात गैस पाइप लाइन को जोड़ दिया गया है। कंपनी के इंजीनियर कुलदीप राठौर ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन वाले स्थान पर किए गए गड्ढे को भरने का कार्य किया गया। इससे पहले पाइप को दुरूस्त कर प्लास्टिक की कोटिंग कर दी गई है। Sirsa News
रिसाव के कारण कंपनी की मुख्य पाइप लाइन में हुआ नुक्सान | Sirsa News
वहीं सुबह दुरूस्त कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्य स्टेशन कंवरपुरा से गैस पाइप लाइन में सप्लाई शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि अब कंपनी के उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाने के संबंध में मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस रिसाव के कारण कंपनी की मुख्य छह इंची पाइप लाइन में करीब छह किलोमीटर की दूरी में भरी 27 बार दाब की गैस का नुकसान पहुंचा है। स्टील की प्लास्टिक कोटेड पाइप में जहां 27 बार दाब की नेचुरल गैस होती है वहीं डोमेस्टिक सप्लाई के लिए उपयोग होने वाली पाइप लाइन में चार बार दाब की गैस होती है। Sirsa News
पब्लिक हेल्थ की टीम ने तैयार की रिपोर्ट, एसडीओ को सौंपी
कंगनपुर रोड स्थित भारत नगर कालोनी की 6 नंबर गली में मुख्य सड़क किनारे गड्ढा खोदकर बिना जनस्वास्थ्य विभाग की पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन करने की जांच का कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया है। एसडीओ सिटी के निर्देश पर जेई के नेतृत्व में गठित टीम ने मौकास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाकर रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया है। एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर संबंधित मकान मालिक के खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Sirsa News















