Earthquake in Rohtak: रोहतक (हरियाणा)। हरियाणा के रोहतक में 17 जुलाई की आधी रात के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार रात्रि 12 बजकर 46 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र रोहतक में 28.88° उत्तरी अक्षांश और 76.76° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई भूमि से 10 किलोमीटर नीचे थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भू-आकर्षिक गतिविधि से किसी प्रकार के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, किंतु झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। Haryana Earthquake News
इससे पहले 11 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शाम 7 बजकर 49 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी, जिसका केंद्र झज्जर जनपद में था और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी।
दिल्ली-एनसीआर में 10 जुलाई की सुबह भी दो बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। इस दौरान झज्जर जिले के उत्तर में स्थित स्थान को केंद्र माना गया था। पहली बार सुबह 9:05 बजे और दूसरी बार 9:10 बजे कंपन महसूस किया गया। इनकी तीव्रता क्रमशः 4.4 और 3.0 मापी गई। दोनों ही झटकों की गहराई भी 10 किलोमीटर ही रही। अब तक इन घटनाओं से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है, किंतु लगातार हो रही भूकंपीय गतिविधियों को देखते हुए नागरिकों में हल्की चिंता अवश्य देखी गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। Haryana Earthquake News