Earthquake : उत्तरी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके

Earthquake
Earthquake: उत्तरी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके

मनीला (एजेंसी)। Earthquake: फिलीपींस के बाटानेस प्रांत में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। फिलीपीन इंस्टीट्यूट आॅफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है। संस्थान ने आज यहां बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9:43 बजे आये भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र सबतांग शहर से करीब 38 किमी दक्षिण पश्चिम में 10 किमी की गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा भूकंप के झटके महसूस किये जायेंगे लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इलोकोस नॉर्ट प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है। Earthquake

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें | Earthquake

  • भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
  • अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
  • वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  • भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।

क्या होता है रिक्टर स्केल | Earthquake

भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है, भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा।

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में जोरदार भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत

भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर | Earthquake

0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
2 से 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप से सिर्फ हल्की कंपन होती है।
3 से 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप के दैरान ऐसा लगता की कोई ट्रक आपके बगल से गुजरा हो।
4 से 4.9 की तीव्रता वाला भूकंप खिड़कियां तोड़ सकता हैं।
5 से 5.9 की तीव्रता पर घर का सामान हिल सकता है।
6 से 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से इमारतों की नींव में दरार आ सकती है।
7 से 7.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों को गिरा सकता है।
8 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
9 से ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप पूरी तरह से तबाही मचा सकते हैं।
अगर समंदर नजदीक हो तो सुनामी भी आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here