Noida Storm: तेज़ आंधी ने ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसायटी में मचाई तबाही

UP News
Noida Storm: तेज़ आंधी ने ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसायटी में मचाई तबाही

Noida Storm: सोसाइटी का ढांचा गिरा, बड़ा हादसा टला

ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज़ )। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र स्थित सेक्टर-22 की ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसाइटी में शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लगभग सायं 5:45 बजे अचानक आई तेज़ आंधी ने बहुमंजिला इमारतों की संरचनाओं को क्षति पहुँचा दी। सीज़र टावर की ऊपरी संरचना तेज़ हवाओं के दबाव में आकर भरभरा कर नीचे गिर पड़ी। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, क्योंकि फिलहाल इस नव-निर्मित सोसाइटी में केवल दस परिवार ही निवासरत हैं। यदि यह परिसर पूरी तरह आबाद होता, तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। UP News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीज़र, एंट्री और डेलॉइट टावरों की छतों की सीमाएँ भी तेज़ हवाओं की चपेट में आकर टूटकर नीचे गिर गईं। ये मलबा ओपन एरिया में जा गिरा। इस भयावह दृश्य को कुछ स्थानीय निवासियों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि इमारत की बालकनी और खंभे हवा के दबाव में टूटते हुए गिर रहे हैं। बताया गया है कि यह आवासीय परियोजना हाल ही में तैयार हुई है और अब तक लगभग 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री की जा चुकी है। किंतु निवास हेतु केवल 10 फ्लैटों में ही परिवारों ने स्थान ग्रहण किया है।

निर्माण की गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों की तत्काल जांच की मांग | UP News

स्थानीय नागरिकों ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन और प्राधिकरण से मांग की है कि इस निर्माण की गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों की तत्काल जांच कराई जाए। लोगों ने यह भी आग्रह किया है कि सरकार इस विषय को संज्ञान में ले तथा संबंधित बिल्डर और ज़िम्मेदार विभागों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

निवासियों द्वारा घटना से संबंधित वीडियो और अन्य प्रमाण प्रशासन को सौंपे जा चुके हैं। लोगों को उम्मीद है कि प्राधिकरण इस मामले को गंभीरता से लेगा और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाएगा। UP News

Gold News Today: चप्पल से निकला सोना, विदेशी नागरिक गिरफ्तार