भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज़)। School Bus Accident: चरखी दादरी जिले में रविवार सुबह एक भीषण सडक हादसा हो गया। दादरी-बिरोहड़ रोड पर गांव भागवी के समीप हरियाणा रोडवेज की बस और एक निजी स्कूल बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस की टक्कर से निजी स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दादरी शहर के आर्यन स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा तीन शिक्षक, रोडवेज बस और स्कूल बस के चालक व कंडक्टर सहित दो अन्य सवारियां भी घायल हुई हैं। Charkhi Dadri News
यह भी पढ़ें:– पराली जलाने की शून्य घटनाएं प्रदूषण नियंत्रण में बड़ी सफलता: रेखा गुप्ता















