कैथल में 12वीं के छात्र पर चाकुओ से हमला, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर, दो गिरफ्तार

Kaithal
Kaithal: कैथल में 12वीं के छात्र पर चाकुओ से हमला, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर, दो गिरफ्तार

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र पर पांच छह अज्ञात आरोपियों ने रास्ता रोककर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके कमर और अन्य जगहों पर कई चाकू मारे। जैसे ही छात्र ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठे हुए, तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। घटना शेरगढ़ गांव की है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल पहुंचाया व परिजनों को सूचना दी। छात्र को घाव ज्यादा होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्यौदा रोड गली नंबर 13 का रहने वाला छात्र अंकित गांव शेरगढ़ के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। जैसे ही छात्र स्कूल से कुछ दूरी पर निकला, बाइक सवार 5 से 6 अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। प्राथमिक जांच में सिर्फ यही पता चला है कि आरोपियों में से कोई भी स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थी नहीं था

पुलिस की ओर से छात्र के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर स्कूल के अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज भी है। छुट्टी के समय यहां पर काफी युवकों की भीड़ हो जाती है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि यहां पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

दो आरोपी गिरफ्तार, बहन से छेड़छाड़ के शक में किया था हमला | Kaithal

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।

डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अंकित पर इसीलिए हमला किया क्योंकि उन्हें शिकायत मिली थी कि वह उनकी बहन को स्कूल आते-जाते परेशान करता था। इसी रंजिश के चलते दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं तीतरम थाना प्रभारी रामबीर ने कहा कि घायल युवक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– ‘खुशहाल जीवन के लिए नशे से दूरी, बेहद जरूरी’