हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा हिसार में छात...

    हिसार में छात्र की गोली मारकर हत्या, क्लासमेट ने उतारा मौत के घाट

    Hisar News
    Hisar News: मौके पर जांच करती पुलिस

    हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar Crime News: हिसार के सातरोड कैंट के पास मस्तनाथ कॉलोनी में एक नौंवी कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची हिसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्र की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। मृतक छात्र की पहचान दीक्षित के रुप में हुई है।

    क्लासमेट ने मारी गोली | Hisar News

    मिली जानकारी के मुताबिक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला दीक्षित सुबह 7.30 बजे घर से दूध लेने के लिए निकला था। इस बीच उसके क्लासमेट ने फोन करके उसे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपी ने उस पर रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी। आरोपी छात्र ने अपने दादा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से दीक्षित को मौत के घाट उतार दिया। Hisar News

    आरोपी छात्र की तलाश जारी

    लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो वे दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच चल रही है। पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें:– Haryana News: नई शिक्षा के तहत 10वीं का बोर्ड होगा खत्म या नहीं इस पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब