योग हमारी मूल संस्कृति: डॉ मंगला वेद

Ghaziabad News
सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में नौवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस छात्र-छात्राओं ने किया योग

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में नौवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस छात्र-छात्राओं ने किया योग

गाजियाबाद (सच कहूं/ रविंद्र सिंह)। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है। और इस वर्ष की थीम है “वसुधैव कुटुम्बकम्“ एवं “हर ऑंगन योग“ यानि ‘एक विश्व एक परिवार के रूप् में सबके कल्याण के लिए योग। यह योग की उस भावना को व्यक्त करता है, जो सबको जोड़ने वाली और साथ लेकर चलने वाली है। Ghaziabad News

योग दिवस मनाने के लिए 21 जून का दिन तय किया गया है, क्योंकि यह दिन उत्तरी गोलार्द्व का सबसे लंबा दिन होता है, ठीक उसी प्रकार योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। योग दिवस मनाने का लक्ष्य योग के कई लाभों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है। Ghaziabad News

इसी उपलक्ष्य में सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें योग शिक्षकों के निर्देशन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने वृक्षासन, ताड़ासन, प्राणायाम, भ्रामरी जैसे प्रमुख आसन किए।

उप-प्रधानाचार्या डॉ. मंगला वैद ने योग व ध्यान के महत्व को बताते हुए कहा योग योग हमारी मूल संस्कृति है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल एक अनुस्मारक है कि हमें अपने मानसिक, भावनात्मक, अध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य को अपने जीवन में सर्वोपरि स्थान देना चाहिए क्योंकि योग दैनिक जीवन में संतुलित दृष्टिकोण बनाये रखने के तरीको को विकसित करता है। और कार्य प्रदर्शन में कौशल प्रदान करता है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– आईटीबीपी हैड कांस्टेबल पर हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here