आईटीबीपी हैड कांस्टेबल पर हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर गांव रामपुर (Rampur) निवासी इण्डो तिब्बत बोर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा की अधिकारी के बेटे ने गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। Alwar News

पुलिस ने हैड कांस्टेबल की हत्या करने वाले आईटीबीपी अधिकारी के बेटे दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।  जानकारी के अनुसार घटना बुधवार करीब की है। जहां दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में तैनात हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा निवासी भौराजवाला रामपुर बानसूर की आईटीबीपी कैंप परिसर में आईसीसी रैंक के बेटे दिग्विजय सिंह ने हैड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। Alwar News

क्या है मामला | (Alwar News)

आरोपी ने वारदात में अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था और हेड कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां बरसा दीं। जिससे हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल बानसूर के रामपुर की ढाणी भौराजावाला का निवासी है और दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में हेड कांस्टेबल के पद तैनात था। आईटीबीपी कैंप परिसर में ही अधिकारी के घर पर कुक का काम करता था। वहीं, पुलिस हत्या करने के मामले में जुटी हुई है सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई और बुधवार शाम को कांस्टेबल के परिजन दिल्ली पहुंच गए। मृतक सैनिक के शव गुरुवार को गांव में अंतिम संस्कार करने की संभावना है। Alwar News

यह भी पढ़ें:– पॉलिटेक्निक के छात्रों ने बनाई ई साइकिल