
छात्रों ने किया पीआरटीसी मुख्यालय का किया घेराव, नारेबाजी की
- अधिकारियों द्वारा मांग पत्र न लेने पर लगाया नाभा रोड पर जाम
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Student Bus Pass: पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आईटीआई छात्रों के बस पास न बनने की समस्या को लेकर पीआरटीसी के मुख्य कार्यालय का घेराव किया गया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब अधिकारियों ने छात्रों का मांग पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में छात्रों ने नाभा रोड पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। Patiala News
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 को शुरू हुए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा आईटीआई छात्रों के लिए बस पास बनाने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई है। इस कारण कई छात्र संस्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पीएसयू के जिला प्रधान गुरदास सिंह और जिला नेता वकशित ने बताया कि छात्र प्रतिदिन का किराया वहन नहीं कर सकते, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आश्वासन के बाद धरना समाप्त | Patiala News
नेताओं ने बताया कि इस समस्या के विरोध में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में छात्र आईटीआई से एकत्र होकर पीआरटीसी मुख्यालय पटियाला तक पहुंचे और धरना दिया। जब अधिकारियों ने मांग-पत्र लेने से इनकार किया तो छात्रों ने नाभा रोड को जाम कर दिया। रोड जाम होने के बाद पीआरटीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया कि पंजाब सरकार ने अब तक आईटीआई छात्रों का विवरण नहीं भेजा है, जिस कारण बस पास नहीं बन पा रहे हैं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि छात्रों का मांग-पत्र पंजाब सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। इस भरोसे के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। गुरदास सिंह ने कहा कि बस पास की सुविधा छात्रों ने लंबे संघर्ष के बाद प्राप्त की है और यह उनका मूल अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक यह समस्या हल नहीं होती, बस पास को लेकर संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– गांव बल्लो का अनोखा ऐलान: पराली नहीं जलाने पर मिलेंगे 5 लाख रु., पंचायत करेगी पूरा प्रबंधन