समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, विद्यार्थियों को किया जागरूक

Kharkhoda News
समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, विद्यार्थियों को किया जागरूक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सापला मार्ग पर स्थित प्रताप स्कूल में प्रताप स्कूल में स्वास्थ्य लाभ और नशा मुक्त बनाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। गांधी जयंती पर सीबीएसई द्वारा स्कूलों में चलाये जा रहे ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ अभियान को मद्दे नजर रखते हुए स्कूल में प्रार्थना सभा मे तन-मन और पर्यावरण की शुद्धता के लिए हवन करवाया गया। इस अवसर पर वेदपाल शास्त्री जी ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया व विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताएं और नशा रहित स्वस्थ जीवन के लाभ और प्रभाव बताए। Kharkhoda News

इसी आयोजन के तहत जैसिका (NCC केडेट) ने सभी बच्चों को तंबाकू और अन्य किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवाडी कोच ओमप्रकाश दहिया ने गांधी जी के जीवन मूल्यों से विद्याथियों को अवगत करवाया। अकादमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बच्चों को समझाया कि गांधी जी चाहते थे कि स्वस्थ समाज के लिए लोगों के आचरण मे अहिंसा बहुत जरूरी है, उसी प्रकार गांधी जी स्वस्थ शरीर के भी बहुत बड़े हितैषी थे। उनके जीवन मूल्यों को याद करते हुए, युवा वर्ग को अपने जीवन से सभी कुरितियों को त्याग देना चाहिए और न केवल तंबाकू मुक्त अपितु सम्पूर्ण नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नासिक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सात लोगों की डूबने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here