बाथरूम की बदहाल स्थिति, साफ-सफाई न होने के कारण गंदे बाथरूम इस्तेमाल करने को मजबूर
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: प्रो. गुरसेवक सिंह फिजिकल कॉलेज पटियाला में माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया, जब कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज का बैडमिंटन हॉल किसी प्राइवेट व्यक्ति को ठेके पर दे रखा है और वह कॉलेज के छात्रों को बैडमिंटन हॉल में प्रवेश नहीं देता, जबकि बाहरी व्यक्ति आसानी से प्रवेश कर लेते हैं। आरोप लगाते हुए सुखदीप सिंह, हिमांशु, सुहेल, गगनदीप सिंह, रिया आदि ने कहा कि कॉलेज के बाथरूमों की साफ-सफाई का बहुत ही बुरा हाल है। Patiala News
इनमें से कभी पानी नहीं आता, तो कभी कोई सफाई नहीं की जाती। इस समस्या की कई बार प्रशासन को जानकारी भी दी गई, परंतु प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। छात्रों को इन गंदे बाथरूमों का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को कई बार बताया गया फिर भी समस्या का कोई हल नहीं निकला। इसी वजह से कॉलेज के समस्त छात्रों को भारी रोष व्याप्त हो गया। इन सभी मांगों को लेकर आज छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों के बढ़ते रोष को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कुछ छात्र नेताओं को अंदर बुलाकर उनसे बातचीत की और आने वाले दिनों में उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाने का भरोसा दिया।
आगामी दिनों में सभी समस्याएं हल हो जाएंगी: प्रिंसिपल
कॉलेज प्रिंसिपल अनुभव वालिया धरने में पहुंचे व कहा कि वे रोज सुबह कॉलेज में उपस्थित होंगे और पूरे कॉलेज में निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हर दो-दो छात्र हमें दिए जाएं, जो हमें रोजाना कॉलेज में आ रही परेशानियों की जानकारी देंगे और कॉलेज प्रशासन उन परेशानियों को दूर करने की पूरी कोशिश करेगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Punjab School News: पंजाब के 331 स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, 3125 लाख रुपये की पहली किश्त जारी