साई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बेटी मनीषा की हत्या के विरोध में रोष प्रकट किया

Kharkhoda News
Kharkhoda News: साई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बेटी मनीषा की हत्या के विरोध में रोष प्रकट किया

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Manisha Murder Case: अध्यापिका मनीषा की हुई हत्या के विरोध में साई इंस्टीट्यूट में संचालक सुधीर स्वामी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा कैंडल जलाकर व मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की ओर सरकार से दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सुधीर स्वामी ने कहा कि बेटी मनीषा की हत्या नहीं बल्कि व्यवस्था एवं इंसानियत की हत्या है। इस जघन्य अपराध करने मे जो दोषी हैं उनको सजा नहीं फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनीषा स्कूल में अध्यापिका थी जोकि गुरु का दर्जा दिया गया है। Kharkhoda News

गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। जिस प्रकार आज गुरु की ही हत्या हो रही है तो फिर समाज में क्या बचेगा। उन्होंने बताया कि जिस घर में बेटी का जन्म होता है बेटी लक्ष्मी का रूप मानी गई है। इस लक्ष्मी रूपी अध्यापिका मनीषा की जो जघन्य हत्या की गई है। उन दोषियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। न्यायपालिका से मांग है कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। साई इंस्टीट्यूट के सभी स्टूडेंट्स, गरीब कल्याण संस्था के सदस्य काला झरोठ,सुरेश पंच और अन्य व्यक्ति शामिल रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Manisha Murder Case: मनीषा हत्याकांड को लेकर भिवानी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लगाया जाम