स्टेट हाइवे पर स्टंट, बाइक सीज

Bulandshahr
Bulandshahr स्टेट हाइवे पर स्टंट, बाइक सीज

पांच नाबालिग कर रहे थे स्टेट हाइवे पर बाइक पर सवार होकर मस्ती

बुलन्दशहर /औरंगाबाद। अभिभावकों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते नाबालिग धड़ल्ले से स्कूटी, स्कूटर बाइक आदि चलाते नजर आ रहे हैं। विगत दिवस एक बाइक पर सवार होकर पांच नाबालिग बच्चों ने बुलन्दशहर स्याना गढ़ स्टेट हाइवे पर जमकर उछल-कूद मचाई और फिल्मी स्टाइल में स्टंट किया। यही नहीं स्टंट की विडियो बना कर वायरल भी कर दी गई।

थाना प्रभारी ने कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा को बाइक सवारों को तलाश कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने विडियो के आधार पर बाइक तलाश कर सीज कर दी। कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि एम वी एक्ट के अंतर्गत बाइक संख्या यूपी 13 बी एन 9484 को सीज कर दिया गया है। बाइक राजेन्द्र लोधी निवासी मौहल्ला स्याना रोड कस्बा औरंगाबाद की है जिसे घटना के दौरान उसका बेटा आदेश चला रहा था। बाइक मालिक को आइंदा के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here