तीन माह से अंधेरे में कार्य करने को मजबूर हो रहे हैं उप डाकघरकर्मी

Shikohabad News
Shikohabad News: तीन माह से अंधेरे में कार्य करने को मजबूर हो रहे हैं उप डाकघरकर्मी

लोगों को दो दिन पोस्टऑफिस आने को हिंसा पड़ रहा है मजबूर

  • दो साल पूर्व अस्थाई रूप से मोहल्ला खेड़ा में एक मकान में बनाया गया डाकघर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: नगर शिकोहाबाद में पिछले लगभग 2 साल पहले मोहल्ला मिश्राना में बने उप डाकघर को वहां से हटा दिया गया था, क्योंकि यहां की बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में हो चुकी थी । इसके बाद इस उप डाकघर को खेड़ा मोहल्ला में एक मकान में अस्थाई रूप से उप डाकघर बना दिया गया था । कुछ माह तक यहां पर कार्य सही ढंग से शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद बिजली के किल्लत शुरू होने लगी । वहीं अब पिछले तीन माह से यहां पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई। Shikohabad News

ऐसे में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वही इस पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि बिना लाइट के ही डाकघरकर्मियों को काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही टायलेट आदि के लिए भी इधर उधर जाना पड़ता है । इधर शाम के वक्त ये कर्मचारीगण बड़े डाकखाने में जाकर पूरे दिन के काम को वहां बैठकर कराते हैं । इसके चलते ग्राहकों को दो-दो बार पोस्ट ऑफिस में आने को मजबूर होना पड़ रहा है।

शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला मिश्राना में पिछले कई वर्षों से उप डाकघर घर बना हुआ था । लोगों द्वारा खाता, एनएससी आदि यहां पर खुलवाने के बाद उनका संचालन किया जाता था। लेकिन पिछले दो वर्ष पूर्व किराए की यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी जिसके बाद विभाग द्वारा इसको बड़ा बाजार से खेड़ा मोहल्ला की तरफ जाने वाली रास्ते में एक मकान में अस्थाई रूप से संचालित करने का काम शुरू कर दिया । बताया जाता है कि लगभग डेढ़ साल तक तो किसी तरह से जुगाड़ करके बिजली की व्यवस्था कर ली गई लेकिन पिछले तीन माह से उप डाकघर की बिजली पूरी तरह से बाधित है। कारण है मकान मालिक की लाइट कट जाना।

वहीं अब बिजली न होने से उपभोक्ताओं को भी भारी स्थिति यह है कि लोगों को दो-दो बार डाकघर के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा पड़ रहा है, क्योंकि पहले दिन जिस कार्य के लिए वह वहां पहुंचते हैं वो कार्य उस दिन नहीं हो पा रहा है। कर्मचारी उस कार्य के लिए शाम के वक्त या दिन में दूसरे बड़े डाकखाने में जाकर करवाते है । इस बारे में उप डाकघर के प्रबंधक के एल आर्य ने बताया कि पिछले तीन माह से यहां पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है, जिससे बिना लाइट के अंधेरे में कार्य करना पड़ रहा है। लाइट न होने से काम भी बाधित हो रहे है । Shikohabad News

यह भी पढ़ें:– भिवानी पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ फिरौती मांगने वाला आरोपी