अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा उपखंड अधिकारी की गाड़ी की टक्कर से एक सात वर्षीय दलित बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शेखपुर थाने के कार्यवाहक कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई विजय सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की घटना है। उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव की गाड़ी भिवाड़ी की और से तिजारा आ रही थी। रास्ते में नानगहेड़ी मेगा हाईवे स्थित हिमांशु के टक्कर मार दी। जिससे बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर बालक का शव तिजारा अस्पताल मोर्चरी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शीघ्र ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















