
सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Sirsa News: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी अमित मनहर को सम्मानित किया। इस समारोह में सांसद बराला ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया। अमित मनहर को यह सम्मान शिक्षा विभाग, सिरसा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने विभिन्न पोर्टफोलियो के साथ-साथ उपायुक्त सिरसा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए नवाचार कार्यक्रमों जैसे ‘प्रशासन से परिचय’, ‘वर्ड आॅफ द डे’, ‘ज्ञानदान’ और ‘सिरसा का लोगो’ तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इन कार्यक्रमों का सफल संचालन शिक्षा विभाग की ओर से किया गया। इसके अतिरिक्त अमित मनहर ने हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला सचिव के रूप में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान दिया। जुलाई 2025 में आयोजित सीईटी और एचटेट परीक्षाओं में उन्होंने जिला कंट्रोल रूम इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिसकी व्यापक सराहना हुई। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला ने कहा देश की प्रगति में शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण योगदान है। Sirsa News
अमित मनहर जैसे समर्पित व्यक्तियों की मेहनत समाज को नई दिशा प्रदान करती है। अमित मनहर को सम्मान मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला और विनोद कुमार श्योराण सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाई दी। समारोह में जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा के सदस्य जगदीश चोपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद