राहगिरी कार्यक्रम का सफल आयोजन, सावन के माह में लोगों के दिलों पर मेरा पानीपत फिट पानीपत थीम ने छोड़ी अमिट छाप

Panipat News

सांसद संजय भाटिया और डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने लोगों को दिया आश्वासन राहगीरी को रखेंगे जारी| Panipat News

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। एक बार फिर मेरा पानीपत फिट पानीपत थीम पर सेक्टर 25 में भव्य ढंग से राहगिरी कार्यक्रम (Raahgiri Program) का आयोजन किया गया। जिसमें आम जन के उत्साहवर्धन के लिए करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों और राहगीरी कोर टीम के सदस्यों ने शिरकत की। सांसद संजय भाटिया सहित उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने राहगिरी कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले कलाकारों, खिलाडिय़ों तथा युवाओं के बीच में पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया।

बीन-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ सभी का राहगिरी कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिनिधयों द्वारा भिन्न-भिन्न तरह के इवेंट्स किए गए।राहगिरी कार्यक्रमों ने युवाओं के साथ-साथ आम जनता के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी के साथ-साथ लोगों ने कंचे, मुक्केबाजी, जुंबा, झूले इत्यादि का खूब मजा लिया। राहगीरी कार्यक्रम में सावन माह को देखते हुए हरियाणवी संस्कृति का माहौल बना और महिलाएं व विभिन्न स्कूली छात्राएं हरियाणवी वेशभूषा में नजर आए। यही नहीं महिलाओं ने झूले भी झूले। सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने स्लो साइकिलिंग में भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया। Panipat News

लोगों ने पारंपरिक खेलों का भी आनंद लिया। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश राजेश कुमार सोनी, नगर निगम पार्षद लोकेश नांगरू, डीएसपी सतीश गौतम, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया इत्यादि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राहगीरी कोर टीम के मेंबर संदीप जिंदल एडवोकेट, राकेश तायल, इरफान अली, धनंजय सिंगला, पवन अरोड़ा, सौरभ अग्रवाल, शक्ति भारद्वाज, प्रदीप प्रे, विवेक कत्याल, नितिन अरोडा, राजेश गोयल, अंकुश बंसल, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीपक गोयल, राजेश वर्मा, आनंद दहिया आदि उपस्थित रहे।

संसद भाटिया ने की राहगिरी टीम की प्रशंसा | Panipat News

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कोविड महामारी के बाद राहगीरी कार्यक्रम का दोबारा बड़े सुंदर ढंग से आगाज हुआ है जोकि बेहद प्रशंसनीय है। इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे आयोजकों के साथ-साथ पानीपत की जनता की भी अहम भूमिका है। सांसद संजय भाटिया ने इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ राहगीरी कोर टीम के सदस्यों की भी जमकर प्रशंसा की। सांसद संजय भाटिया ने लोगों का आह्वान किया कि राहगिरी कार्यक्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और नियमित रूप से इससे जुड़े रहें।

राहगिरी कार्यक्रम से लोगों में आपसी सद्भाव बढ़ा है.. उपायुक्त

उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार ने राहगीरी कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी है। विगत में भी हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में जनसंवाद के साथ-साथ राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिससे लोगों में आपसी सद्भाव बढ़ा है।

सुबह सुबह दौड़ लगाने व योग करने से तनाव से मिलता है छुटकारा… पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि भाग दौड़ की जिंदगी में मनुष्य का जीवन तनाव भरा रहता है, इससे भी छुटकारा मिलता है और मानसिक रूप से भी मजबूती मिलती है। क्योंकि लोग सुबह-सुबह उठकर सडक़ों पर आकर योग, खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम की थीम सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करना है, जिससे आम जनता स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने से दुघर्टनाओं पर रोक लगती है और लोगों का जीवन सुरक्षित रहता है।

Panipat News

छोरा मैं हरियाणे का गीत पर थिरके सांसद, डीसी और एसपी

लोकसभा सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया एसपी अजय सिंह शेखावत सहित लोगों ने छोरा में हरियाणा गीत पर जमकर ठुमके लगाए लोगों के साथ जमकर डांस किया। सांसद संजय भाटिया डीसी और एसपी के साथ इस मौके पर मस्ती के रंग में नजर आए। Panipat News

कंचों के साथ खेले सांसद

करनाल लोकसभा सांसद राहगीरी के इस मौके पर कंचे खेलने से भी अछूते नहीं रहे। उन्होंने बचपन की याद ताजा करते हुए कंचे भी खेले और निशाने भी लगाए। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने भी बच्चों के साथ खूब निशाने लगाए। इतना ही नहीं एक स्टॉल पर सांसद संजय भाटिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कब्ब्डी भी कुछ देर के लिए खेली।

यह भी पढ़ें:– कैराना कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here