एक रुपया और नारियल में दुल्हन को लाए घर पेश की अनुकरणीय मिसाल

MSG
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

बिना दान दहेज के दिलजोड़ माला पहनाकर बंधे विवाह बंधन में

संगरिया (सुरेन्द्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के प्रति डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की श्रद्धा और विश्वास अटूट है इसी श्रद्धा और विश्वास को कायम रखते हुए संगरिया ब्लॉक के 15 मेंबर कमेटी सेवादार भाई हरचंद इन्सां ने अपने बेटे सुधीर इन्सां की शादी डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार दिल जोड़ माला पहनाकर बिना दान दहेज के संपन्न करवाई। जानकारी के अनुसार संगरिया के वार्ड नंबर 26 निवासी 15 मेंबर कमेटी सेवादार प्रेमी हरचंद सिंह इंसा के पुत्र सुधीर इन्सां की शादी गांव शाहपीनी निवासी सचखंड वासी देहदानी कृष्ण इन्सां की पुत्री सविता इन्सां के साथ 29 मार्च को होनी तय हुई दोनों परिवारों ने डेरा सच्चा सौदा में अपनी आस्था प्रकट करते हुए नामचर्चा का आयोजन कर विनती का भजन बोलकर अपने बच्चों की शादी दिल जोड़ माला पहनाकर बिना दहेज के संपन्न करवाई।

इस प्रकार हरचंद इन्सां के परिवार ने मात्र एक रुपया और नारियल लेकर दुल्हन को अपने घर लाकर अनुकरणीय मिसाल पेश की सुधीर इन्सां का कहना है कि दहेज न लेने की सोच को सोच तक सीमित न रखते हुए एक विचारधारा बनानी होगी, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इस अभिशाप से मुक्ति पा सकेगी। इस मौके पर संगरिया ब्लॉक के विभिन्न कमेटियों के सेवादार भाई बहनों के अलावा परिवारिक सदस्य हरचंद इन्सां संदीप कुमार इन्सां, प्रेम इन्सां सहित वर वधू पक्ष के लोग मौजूद रहे अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत अपने मुर्शीद के नाम से करने पर नव दंपत्ति बहुत खुश नजर आ रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।