देवबंद का अकेला जज पड़ा सहारनपुर प्रशासन की टीम पर भारी

Saharanpur News
Saharanpur News: मैन ऑफ द मैच जज परविंदर सिंह, विजेता टीम को ट्राफी देते कमिश्नर व आयोजक।

मैत्री मैच में सुधीर त्यागी इलेवन ने प्रशासन इलेवन को 7 विकेट से हराया

सहारनपुर (ब्यूरो)। Saharanpur News: प्रशासनिक इलेवन व फलाईंग आफिसर सुधीर त्यागी मैमोरियल क्रिकेट इलेवन के बीच हुए 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच में देवबंद के एसीजेएम परविंदर सिंह प्रशासनिक इलेवन पर अकेले ही भारी पड़े। मैच में सुधीर त्यागी इलेवन ने 7 विकेट से जीत हासिल की। जज परविंदर सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 53 रन बनाकर 19 वें ओवर में जीत सुधीर त्यागी मेमोरियल क्रिकेट इलेवन की झोली में डाल दी। Saharanpur News

जे वी जैन काॅलेज में मैदान में आयोजित 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच की शुरुआत कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, सीडीओ सुमित महाजन व नोएडा की जिलाधिकारी मेघा बंसल द्वारा फलाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के चित्र पर मार्ल्यापण कर की गई। में टाॅस प्रशासन की टीम ने जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। डीआईजी अभिषेक सिंह ने 83 रन बनाए। प्रशासन की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। 20 ओवर में कुल 192 रन बनाकर सुधीर त्यागी इलेवन को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया।
सुधीर त्यागी इलेवन की ओर से बेटिंग करने उतरे एयरफोर्स अधिकारी राजन ने 45 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे एसीजेएम देवबंद परविंदर सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए छक्कों की हैट्रिक लगा दी।

अपनी पारी मंे उन्होंने कुल 6 छक्के लगाकर नाबाद 53 रन बनाकर मैच सुधीर त्यागी इलेवन की झोली में डाल दिया। सुधीर त्यागी इलेवन ने 19 वें ओवर में 193 बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। बेस्ट बेट्स मैन डीआई जी अभिषेक सिंह व बेस्ट बाॅलर अंकित शर्मा रहे। मैच की शानदार कमेंट्री शिवमणि त्यागी ने की। मैच के संयोजक डा. राजीव सिंह त्यागी व नरेंद्र कौशिक एडवोकेट ने विजेता टीम सुधीर त्यागी इलेवन व प्रशासनिक इलेवन को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुनील गुप्ता, योगेश शर्मा, पुनीत भारद्वाज, अशोक धीमान, आरिफ खान सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। Saharanpur News

यह भी पढ़ें:– ‘पारदर्शिता व गम्भीरता से विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाए विवेचक’