Fire: कोल्हू की खोई व पत्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हड़कंप

Kairana News
Kairana News: कोल्हू की खोई व पत्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हड़कंप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव अलीपुर के एक कोल्हू में रखी गन्ने की खोई व सूखी पत्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। कोल्हू संचालक ने प्रधानी के चुनाव की रंजिश के चलते अज्ञात युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

क्षेत्र के गांव अलीपुर में राजबीर नामक युवक ने कोल्हू कर रखा है। शुक्रवार रात्रि करीब डेढ़ बजे कोल्हू में रखी गन्ने की खोई व पत्ती में अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग को देखकर कोल्हू में मौजूद लोगो ने शोर मचा दिया, जिस पर कोल्हू में सो रहे लोग भी जाग गए। उन्होंने पानी आदि डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। Kairana News

काफी देर की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कोल्हू में रखी खोई व पत्ती पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। कोल्हू संचालक का आरोप है कि अज्ञात युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। उसने आगामी प्रधानी की रंजिश को लेकर आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आग से हजारों रुपये का नुकसान होने की बात कही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– EPFO News: ईपीएफओ सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब इस ऐप से तुरंत निकाल सकेंगे पीएफ