Welfare Work: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने दिखाई हिम्मत, बचाई बच्चे की जान, चुनौती भरा था रेस्क्यू

Himachal Pradesh
Himachal Pradesh: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने दिखाई हिम्मत, बचाई बच्चे की जान, चुनौती भरा था रेस्क्यू

बद्दी/हिमाचल प्रदेश (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Work: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हिमाचल प्रदेश के डेरा सच्चा सौदा के सच्चे नम्र सेवादार सुंदर लाल इन्सां ने नदी में गिरे एक बच्चे को बचाया। सुंदर लाल इन्सां निवासी छोटा खड्डा नजदीक अंबाला कैंट ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी नालागढ़ के बीच में बह रही नदी में एक 7 साल का बच्चा पैर फिसलने से नदी में गिर गया। Himachal Pradesh

उसके साथी बच्चों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए परंतु पानी के तेज बहाव को देखकर किसी ने भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई। पानी में घुमाव भी था, जिसमें फंसकर निकलना मुश्किल था। सुंदर लाल इन्सां ने बताया कि वह और उनके साथी भी अपनी सेवा के दौरान वहां से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नदी में डूब रहे बच्चे को देखा। Himachal Pradesh

उन्होंने अपने साथी को कहा कि गाड़ी को तेज गति से चलकर पुल के पास लेकर मुझे उतार देना। वो जल्दी से पुल के ऊपर पहुंच गए तथा सुंदर लाल ने बच्चे की दूरी को देखकर पानी में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बचाया।

नदी के पानी में बड़े बड़े पत्थर भी थे। पानी का बहाव तेज व घुमावदार था। उसने बताया कि पत्थर पानी के अंदर होने के कारण वो तेज गति से तैर नहीं पा रहा था साथ ही पत्थर से सिर पर चोट लगने का भी डर था। सुंदर लाल इन्सां ने बताया कि वहां लोग तो केवल वीडियो बना रहे थे लेकिन पानी में जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। छोटे लाल इन्सां ने बताया कि उसे अपने सतगुरु जी पर पूरा भरोसा था कि वो कुछ नहीं होने देंगे। जब वो बच्चे को सुरक्षित बाहर लेकर आया तो तो सबने इस कम के लिए तालियां बजाई। Himachal Pradesh

जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों को पूज्य गुरुजी व डेरा सच्चा सौदा के बारे में बताया तो सभी ने पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया और कहा कि धन्य है ऐसे गुरुजी जिनकी पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए उनके शिष्य दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं। वहीं बच्चे की जान बचाने पर बच्चे के परिवारजनों ने भी पूज्य गुरुजी व सेवादार छोटे लाल इन्सां का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– Punjab Flood Update: पंजाब में बाढ़ से 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित, सरकार ने उठाए ये कड़े कदम