
सिरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: हाल ही में पदोन्नत होकर जिला शिक्षा अधिकारी बनीं सुनीता साईं ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। कार्यकारी डीईओ का कार्यभार देख रहे उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस मौके पर जिलेभर से आए खंड शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डीपीसी कार्यालय स्टाफ सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी। Sirsa News
कार्यभार संभालने के बाद डीईओ सुनीता साईं ने सच कहूँ से विशेष बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उन स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करना होगी, जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ और अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जाएगी, ताकि सर्दियों में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चे मोबाइल पर समय न गवाएं और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनें।
लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि खंड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से निगरानी करें और यदि कोई छात्रा लगातार दो-तीन दिन अनुपस्थित रहती है तो उसके कारणों की जानकारी लेकर ड्रॉपआउट की समस्या को दूर किया जाए। डीईओ ने कहा कि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम सुधारना भी उनकी बड़ी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि सभी मिलकर जिले की शिक्षा प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला, खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा,
राजकुमार अरोड़ा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, विकलांग संघ उमंग के प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्य अध्यापक बंसी लाल झोरड़, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारियां के प्राचार्य सदीव सिंह, प्राचार्या परमजीत कौर, आरटीई नोडल अधिकारी अमित मनहर, एनएमएमएस नोडल हरीश चावला, महावीर न्यौल, संजय मेहता, कपिल देव, कपिल शर्मा, विनोद गौदारा, एपीसी विनोद, समग्र शिक्षा के सुपरिंटेंडेंट वीरेंद्र ख्यालियां, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल कुमार, संदीप नुईया, सुधीर साईं, तपन वशिष्ठ, प्रवक्ता (डाइट डिंग) चन्द्र प्रकाश, रतन भाम्भू सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– समग्र शिक्षा एम्पलाईज वैल्फेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन, भूप सिंह छिम्पा बने जिला प्रधान