कण्डेला बिजलीघर से चार घण्टे ठप्प रही आपूर्ति, मचा हाहाकार

Punjab News
पिछले साल की तुलना में लगभग 3000 मेगावाट की हुई बढ़ौतरी

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कण्डेला स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से चार घंटे आपूर्ति बंद रहने पर छह गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। (Electricity) विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का कारण 220 केवी बिजलीघर शेखूपुरा पर तकनीकी फाल्ट होना बताया गया है।

यह भी पढ़ें:– अज्ञात बाइक की टक्कर से युवती बुरी तरह से घायल, हालत गंभीर

रविवार को प्रातः दस बजे कण्डेला स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से गांव कण्डेला (Kandhla) समेत हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा, जगनपुर, मन्नामाजरा व अलीपुर की विद्युत आपूर्ति अचानक बंद हो गई। आपूर्ति बंद होने से इन गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। पंखे-कूलर बंद होने के कारण लोग हाथों से पंखे झोलते हुए नजर आए।

ग्रामीणों एवं पशुओं को ठंडे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब दो बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगो ने राहत की सांस ली। उधर, अवर अभियंता अजय शर्मा का कहना है कि 220 केवी बिजलीघर शेखूपुरा पर खराबी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रही है। फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति सुचारू करा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here