सुरजेवाला ने अमेरिका के एच1-बी1 वीजा फैसले पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर उठाया सवाल
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है और प्रदेश की कानून-व्यवस्था अपराधियों के हाथों में चली गई है। Kaithal News
सुरजेवाला ने सबसे पहले अमेरिका के H1-B1 वीजा फैसले पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स से 85 लाख रुपये तक वसूले जाएंगे, जबकि उनकी तनख्वाह इतनी भी नहीं है। इससे लाखों भारतीयों को मजबूर होकर नौकरी छोड़नी पड़ेगी और परिवार की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से इस मुद्दे पर दो टूक बात करने की बजाय “मौन मोदी” बने बैठे हैं।
हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश, जो कभी हरित क्रांति और दूध-दही के लिए जाना जाता था, आज अपराध नगरी बन गया है।कैथल की घटनाओं का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अनाज मंडी में पत्रकार परमानंद गोयल की हत्या और अरोड़ा फर्नीचर वाले जैसे कई व्यापारियों की हत्या इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान बदमाशों को हरियाणा से खदेड़ दिया गया था और कई एनकाउंटर में मारे गए थे, लेकिन भाजपा राज में अपराधियों का राज कायम हो गया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली