अमृतपाल सिंह का सरेंडर या गिरफ्तारी? सीएम भगवंत मान ने पहली बार दिया जवाब

Amritpal Singh, Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान व अमृतपाल सिंह प्रोफाइल फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर इस बात की खूब चर्चा हुई कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है या सरेंडर कर दिया है? इसे लेकर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आईं। अमृतपाल के समर्थकों की ओर से कहा गया कि उसने सरेंडर कर दिया है, जबकि पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अब इस असमंजस को दूर करते हुए खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान सीएम मान ने कहा कि उन्हें हर पल अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबर मिल रही थी। उन्हें रात में ही अमृतपाल के रोड गांव आने की जानकारी हुई। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में जाने को कहा था।

सीएम मान ने आगे कहा कि जब उन्हें अमृतपाल (Amritpal Singh) के रोडे गांव स्थित गुरुद्वारे में आने की सूचना मिली तो पुलिस ने अमृतपाल को संदेश भेजा कि वह भाग नहीं सकता, जिसके बाद अमृतपाल खुद गुरुद्वारे से बाहर आया और पुलिस ने उसे अपनी कार में बिठा लिया। सीएम मान ने कहा कि अब आप इसे सरेंडर या गिरफ्तारी कह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here