जल्द ही होगा अनूपगढ़ से बीकानेर रेलवे लाइन का सर्वे : मेघवाल

केंद्रीय मंत्री मेघवाल पहुंचे अनूपगढ़, कार्यकतार्ओं की ली बैठक

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर के लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल कल अनूपगढ़ के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल का अनूपगढ़ पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा व्यापार मंडल में स्वागत तथा अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकतार्ओं ने माल्यार्पण कर मेघवाल का स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने व्यापार मंडल में व्यापार मंडल में भाजपा के कार्यकतार्ओं की बैठक ली। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आत्मा राम तरड, विधायक संतोष बावरी, विधायक बलवीर लूथरा, प्रभारी गुमान सिंह, महावीर सिंह चारण, पूर्व विधायक शिमला बावरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, बब्बू बहोलिया, हरनेक सिंह कलेर, अवि दाने वालिया, मुकेश शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं मंडी के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

बैठक में उन्होंने पार्टी के रीती नीतियों, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के विचारों तथा केंद्र सरकार चलाई जा रही योजनाओ को लेकर सम्बोधित किया। बैठक में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मोदी सरकार के जनहित कार्यों व विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि इस विकास की दौड़ में अनूपगढ़ कहीं पिछड़ा रह गया है, उन्होने अर्जुन राम मेघवाल के समक्ष मांगों का पिटारा खोलते हुए कहा कि अनूपगढ़ रेलवे सेवाओं में पिछड़ा हुआ है अत: इस और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उनका अनूपगढ़ से हरिद्वार वाया दिल्ली व डेरा व्यास अमृतसर के लिए नई रेल सेवा शुरू की जाए , अनूपगढ़ में वाशिंग लाईन बनाई जाए, अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछाई जाए तथा चूना फाटक पर स्वीकृत अंडरपास शीध्र बनाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने सत्तासर से बीकानेर सड़क पुनर्निर्माण करने तथा नेशनल हाइवे पर स्थित टोल बूथ हटाने की भी मांग की।

रेलवे सम्बंधित मांगों को लेकर बोले मंत्री मेघवाल

अनूपगढ से बीकानेर रेलवे लाइन तथा वाशिंग लाइन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनूपगढ से बीकानेर रेलवे लाइन बिछाने की मांग काफी पुरानी है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन को लेकर मेने काफी फाइलें खंगाली तथा 2009 से फाइलें खंगाल रहा हूं। पूर्व में हुए सर्वे में यह बात सामने आई कि अगर अनूपगढ से बीकानेर तक की रेलवे सेवा शुरू करते है तो ट्रेनों को यात्रीभार कम मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2009 के बाद यह मुद्दा दोबारा उठा जिसमे कहा गया कि बीकानेर तक रेलवे विस्तार की डिफेंस को जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अब रेलवे द्वारा पुन: अनूपगढ से बीकानेर रेलवे लाइन को लेकर 76 लाख रूपयो से सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिमांड के अनुसार संभावित रूटों पर सर्वे होगा। अनूपगढ के आसपास की सभी मंडियों का विकास हुआ है ऐसे में यात्रीभार बढ़ने की संभावना है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि अनूपगढ़ बीकानेर रेल लाइन का सर्वे शीध्र शुरू होने वाला है तथा सत्तासर से बीकानेर सड़क पुनर्निर्माण भी जल्द केंद्र सरकार को हस्तांतरित होते ही हो जाएगा। उन्होने कहा कि अनूपगढ़ में रेल वाशिंग लाईन जरुर बनेगा मैं इसका वादा करता हूँ।
मंत्री ने अनूपगढ़ में एक सीमा चौकी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, अनूपगढ़ में एक लाइब्रेरी बनाने, एक मोबाइल मेडिकल वेन उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ सहित व्यापारी तथा आमजन उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here