तीन व्यापारियों के 25.65 लाख रुपये लेकर फर्म संचालक फरार

लंबे समय से साथ में कर रहे थे चीनी सप्लाई का कारोबार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भादरा बाजार में स्थित चीनी सप्लाई का थोक कारोबार करने वाली फर्म संचालक के खिलाफ ऐलनाबाद निवासी तीन व्यापारियों ने धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में व्यापारी पुरुषोत्तम दास, सूर्य प्रकाश व महेश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर ऐलनाबाद थाना पुलिस ने रामचंद्र मनसा राम फर्म के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में व्यापारियों ने बताया कि वे उक्त फर्म के साथ लंबे अर्से से चीनी सप्लाई का कारोबार करते थे। आरोपित फर्म उनके 25 लाख 65 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। व्यापारी पुरुषोत्तम दास ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने बीती आठ जून 2022 को आरोपित फर्म को 13 लाख 5500 रुपए नेटवर्किंग से दिए थे।

व्यापारी सूर्य प्रकाश ने आरोप लगाया कि उसने चीनी सप्लाई के लिए उक्त फर्म को सात लाख रुपए नेटवर्किंग से दिए थे। वहीं महेश कुमार ने आरोप लगाया कि उसने फर्म को एक जून को चैक के माध्यम से चार लाख व एक लाख 59,500 रुपए आरटीजीएस करवाए थे। यानि कुल पांच लाख 59500 रुपए दिए थे। परंतु आरोपित फर्म ने उन्हें चीनी की सप्लाई नहीं की। बाद में उन्हें सरसा की अन्य फर्मों से ज्ञात हुआ कि आरोपित फर्म सरसा से रातोंरात कारोबार उठाकर दुकान व गोदामों को ताला लगाकर लापता हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।