हिमाचल में शराब पीने के बाद 5 लोगों की संदिग्ध मौत, दो गम्भीर

Alcohol sachkahoon

मंडी (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में शराब(Alcohol) पीने के बाद पांच लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है और दो अन्य की हालत गम्भीर है तथा ये अस्पताल में भर्ती हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घटना सलापड़ क्षेत्र में हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से शराब खरीद कर अपने अपने घरों में पी थी लेकिन इसके तत्काल बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी। सात लोगों को तुरंत परिजनों ने सुंदरनगर के सिविल अस्पताल भर्ती कराया जहां चार ने दम तोड़ दिया।

वहीं तीन लोगों को नेर चौक स्थित राजकीय मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल रैफर किया गया। इनमें एक ने अपराहन दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त चेतराम, सुदेश कुमार, लाल सिंह, काला राम और रजनीश कुमार उर्फ कांतू के रूप में की गई है। दो लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है लेकिन इनकी हालत भी गम्भीर है। वहीं एक घटना के बाद से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि इलाके में कुछ समय से अवैध शराब बेची जा रही थी और सम्भवत: यही शराब(Alcohol) इनके लोगों ने पी।

क्या है मामला

पुलिस का कहना है कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं एक मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथा अभी तक दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मृतकों के घरों से बरामद कथित जहरीली शराब की बोतलों से नमूने लेकर जांच के लिये भेजे हैं। इस बीच स्थानीय विधायक राकेश जमवाल ने बताया कि मृतकों की परिवारों को आठ-आठ लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसमें से चार-चार लाख रुपए प्रदेश सरकार जबकि शेष राशि जिला प्रशासन देगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here