सतलुज उफान पर, अगले 36 घंटे चिंताजनक, चंडीगढ़ में छुट्टी का ऐलान

Chandigarh
Chandigarh: सतलुज उफान पर, अगले 36 घंटे चिंताजनक, चंडीगढ़ में छुट्टी का ऐलान

चंडीगढ़ सच कहूँ/अश्वनी चावला। पंजाब के 12 जिÞले बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित होने के बाद अब एक बार फिर सतलुज से और तबाही मचने का खतरा जताया गया है। सतलुज में इस समय काफी ज्यादा पानी आ रहा है, जिस कारण अगले दिनों में पहले से ज्यादा पानी छोड़े जाने का ऐलान किया गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों का रेड अलर्ट जारी कर दिया है और यह बेहद खतरनाक भी हो सकते हैं, क्योंकि इस दौरान भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पंजाब सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि अगले 3-4 दिन केवल जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि भारी बारिश के चलते किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को भी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

सतलुज उफान पर

चंडीगढ़ में लगातार बारिश होने के कारण यहां भी हालात बिगड़ रहे हैं और सुखना झील से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिरोजपुर के दौरे पर हैं। यहां एक बुजुर्ग महिला से मुलाकात के बाद वह काफी भावुक हो गए और मौके पर ही उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। मान से मिलने आए बॉर्डर इलाकों के लोग बाढ़ के कारण कई सालों की कमाई और घर तबाह होने की परेशानी सुना रहे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने आगे से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मदद का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात कर भरोसा दिलाया है कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार हर संभव मदद देगी। मोदी ने अपने अधिकारियों को भी आदेश दिया है कि पंजाब के हालात पर नजर रखते हुए तुरंत सहायता भेजी जाए ताकि लोगों को इस संकट से बाहर निकाला जा सके।

सेना के 20 हेलीकॉप्टर कर रहे 24 घंटे काम

भारतीय सेना के 20 हेलीकॉप्टर इस समय 24 घंटे राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। सुबह 6 बजे से ही हेलीकॉप्टर राहत कार्य शुरू कर देते हैं और देर रात तक इन्हें चलाया जाता है। सेना की कई अन्य टुकड़ियां भी मोर्चा संभाल चुकी हैं और हर जिÞले में बड़ी संख्या में जवान भेजे जा रहे हैं ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।