मतदाताओं को जागरूक करने के लिये पंजाब में स्वीप गतिविधि लांच

Loksabha elections Punjab

चंडीगढ़ (एजेंसी)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज? पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने स्वीप गतिविधियां (Loksabha elections Punjab) जारी कीं। ये गतिविधियां चुनाव आयोग की तरफ से जारी हिदायतों के मद्देनज? की जाएंगी, जिससे वोटरों में जागरूकता पैदा की जा सके।

डा. राजू ने बुधवार को बताया कि सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड वोटर पाटीर्सीपेशन (स्वीप) को शुरू करने का मकसद वोटरों को वोट की अहमीयत और आदर्श वोटिंग करने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियां पहले भी चलाईं जातीं हैं लेकिन इस बार गैर सरकारी संगठन , छात्र , यूथ क्लबों और कई अन्य संस्थाओं की मदद से इस गतिविधि को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस गतिविधि से जुड़े एनजीओज , छात्रों , यूथ क्लबों और कई अन्य संस्थाएं इस कार्य के लिए पहले से स्थापित की गई संस्थाओं के साथ मिल कर वोटरों को जागरूक करने का काम करेंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।